मजबूत अर्थव्यवस्था के आँकड़ों से बाजार को बल मिला, लेकिन फेडरल रिजर्व की 2 दिनों की बैठक जो आज से शुरू हो रही है, उसको लेकर बाजार असमजंस में है। कारोबार के अंत में डॉव जोंस (Dow Jones) 129 अंक यानी 0.82% की बढ़त के साथ 15,884 पर रहा। नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 28 अंक यानी 0.71% की मजबूती के साथ 4029 और एसऐंडपी 500 (S&P 500) सूचकांक 11 अंक यानी 0.63% की मजबूती के साथ 1,786 पर बंद हुआ।
Add comment