विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में अतिरिक्त खरीदारी पर भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिबंध के बाद इसके शेयर में कमजोरी का रुख है।
देश के दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक में एफआईआई की शेयरधारिता की सीमा पार हो जाने पर भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने यह प्रतिबंध लगाया है। कल जारी विज्ञप्ति में आरबीआई ने कहा था कि एचडीएफसी बैंक में इनकी हिस्सेदारी 49% की तय सीमा से अधिक हो गयी है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज सुबह 10.25 बजे एचडीएफसी बैंक का शेयर 2.13% की गिरावट के साथ 668.10 रुपये पर है। हालाँकि इससे पहले यह नीचे की ओर 662.60 रुपये तक चला गया था। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2013)
Add comment