कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा डियाजियो (Diageo) के साथ सौदा रद्द किये जाने के आदेश के बाद आज शेयर बाजार में यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) के शेयर में गिरावट का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में सुबह 09.52 बजे कंपनी का शेयर 1.7% की गिरावट के साथ 2,625 रुपये पर है। हालाँकि इससे पहले यह 2,511 रुपये तक फिसल गया था। यूनाइटेड स्पिरिट्स की डियाजियो को बिक्री को शुक्रवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय ने अमान्य घोषित कर दिया था। उच्च न्यायालय ने यह आदेश यूनाइडेट ब्रेवेरीज होल्डिंग्स के ऋणदाताओं की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुनाया। ध्यान रहे कि यूनाइडेट ब्रेवेरीज होल्डिंग्स ने यूनाइडेट स्पिरिट्स में अपनी हिस्सेदारी शेयरों के लेन-देन की एक जटिल प्रक्रिया के जरिये डियाजियो को बेच दी थी। (शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2013)
Add comment