शेयर बाजार में आज के कारोबार में रेलवे क्षेत्र से संबंधित शेयरों में 5-7% की तेजी है।
खबर है कि सरकार इस क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति दे सकती है। खबर के अनुसार आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) अगले महीने की शुरुआत में इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन कर सकती है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज सुबह 11.11 बजे कालिंदी रेल निर्माण (Kalindee Rail Nirman) में 6.97% की तेजी है और यह 70.60 रुपये पर है। टीटागढ़ वैगन्स (Titagarh Wagons) में 6.48% की मजबूती है और यह 110.90 रुपये पर है। टेक्समैको रेल (Texmaco Rail) में 5.44% की बढ़त है और 42.65 रुपये पर है। कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स (Kernex Microsystems) में 5.05% की उछाल है और यह 46.80 रुपये पर है। इनके अतिरिक्त हिंद रेक्टिफायर्स (Hind Rectifiers) और स्टोन इंडिया (Stone India) के शेयरों में भी तेजी है। (शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2013)
Add comment