शेयर बाजार में आज इंडियन मेटल्स ऐंड फेरो एलॉय्स (Indian Metals & Ferro Alloys) के शेयर में तेजी दिख रही है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज यह ऊपर की ओर 219.05 रुपये तक चला गया था। हालाँकि कंपनी का शेयर दिन के अपने ऊँचे स्तरों से अभी फिसला है और दोपहर 12.48 बजे यह 2.24% की बढ़त के साथ 210 रुपये पर है। कंपनी ने बीएसई को आज सुबह भेजी गयी विज्ञप्ति में बताया है कि भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा पर्यावरण संबंधी अनुमति बढ़ाये जाने के बाद इसकी महागिरि क्रोमाइट खदानों में 04 जनवरी 2014 से काम फिर से आरंभ हो गया है। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2014)
Add comment