अमेरिकी शेयर बाजार का दिग्गज सूचकांक डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) बुधवार के कारोबार में 28,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर बंद होने में सफल रहा।
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल बैंक के अधिकारियों ने संकेत दिया कि साल 2023 तक ब्याज दरें लगभग शून्य के पास ही रहेंगी। बुधवार को डॉव जोंस अपने पिछले बंद स्तर 27,995.60 के मुकाबले बढ़त के साथ 28,031.69 पर खुला और ऊपर की ओर 28,364.77 तक उछल गया। हालाँकि यह ऊपरी स्तरों पर ठहर नहीं सका और अपनी दिन भर की बढ़त गँवा कर 36.78 अंकों या 0.13% की मजबूती के साथ 28,032.38 पर बंद हुआ।
नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) मंगलवार के बंद स्तर 11,190.32 की तुलना में बुधवार को 139.86 अंकों या 1.25% की गिरावट के साथ दिन के निचले स्तरों के आसपास 11,050.47 पर बंद हुआ। हालाँकि इससे पहले यह कल के कारोबार में ऊपर की ओर 11,245.42 तक उछल गया था।
एसऐंडपी 500 (S&P 500) बुधवार को 15.71 अंकों या 0.46% की कमजोरी के साथ 3,385.49 पर रहा। मंगलवार को यह 3,401.20 पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2020)
Add comment