कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के महत्वपूर्ण सूचकांक वापसी करने में कामयाब रहे।
इससे पहले गुरुवार को भारतीय बाजार में बड़ी गिरावट देखी गयी थी। कल सेंसेक्स (Sensex) में 1,066 अंकों और निफ्टी (Nifty) में 291 अंकों की कमजोरी आयी थी। एनएसई का दिग्गज सूचकांक निफ्टी गुरुवार के बंद स्तर 11,680.35 के मुकाबले आज 82.10 अंकों या 0.70% की मजबूती के साथ 11,762.45 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के 39 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि निफ्टी के बाकी 11 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कल के अपने बंद स्तर 39,728.41 के मुकाबले आज शुक्रवार को मजबूती के साथ 39,936.61 पर खुला और ऊपर की ओर 40,125.71 तक उछल गया। हालाँकि सेंसेक्स आज कुछ मिनटों के लिए लाल निशान में भी गया और दिन भर चले उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार 254.57 अंकों या 0.64% की बढ़ोतरी के साथ 39,982.98 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 24 शेयरों में आज मजबूती, जबकि इसके केवल छह शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। आज टाटा स्टील (Tata Steel) में 5.38%, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में 2.55%, अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) में 2.23% और पावर ग्रिड (Power Grid) में 2.19% की बढ़त रही। दूसरी ओर एचसीएल टेक (HCL Tech) में 3.76%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) में 1.72% और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में 1.36% की कमजोरी देखी गयी।
आज बीएसई मिडकैप सूचकांक (BSE Midcap Index) में 1.05%, जबकि बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक (BSE Smallcap Index) में 0.97% की मजबूती दर्ज की गयी। क्षेत्रों की ओर नजर डालें तो आज के कारोबार में बीएसई मेटल इंडेक्स (BSE Metal Index) में 3.70%, बीएसई रियल्टी इंडेक्स (BSE Realty Index) में 2.60% और बीएसई बैंकेक्स इंडेक्स (BSE Bankex Index) में 1.95% की बढ़त रही। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2020)
Add comment