अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की अनिश्चितता के बावजूद गुरुवार को भी अमेरिकी शेयर बाजार में मजबूती का सिलसिला जारी रहा।
तीन नवंबर को हुए चुनाव के बाद से अभी तक वोटों की गिनती जारी है और अभी भी यह तय नहीं हो सका है कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) और जो बाइडेन (Joe Biden) में से कौन राष्ट्रपति बनने वाला है। दूसरी ओर अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) ने अपने बयान में कहा कि देश में आर्थिक गतिविधियाँ पहले से बेहतर हो रही हैं, लेकिन अभी भी ये कोविड-19 के पहले के स्तरों से काफी नीचे हैं। फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए अधिक फिस्कल एक्शन की जरूरत है।
इन सब बातों के बीच नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में कल दिन भर तेजी का रुझान बना रहा और आखिरकार यह 300.15 अंकों या 2.59% की बढ़ोतरी के साथ 11,890.93 पर रहा। डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) पिछले बंद स्तर 27,847.66 के मुकाबले गुरुवार को तेजी के साथ 28,083.37 पर खुला और ऊपर की ओर 28,495.05 तक गया। गुरुवार के कारोबार के अंततः में यह 542.52 अंक या 1.95% की बढ़ोतरी के साथ 28,390.18 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P 500) गुरुवार को दिन भर हरे निशान में रहा और कल के कारोबार में आखिर में यह 67.01 अंक या 1.95% बढ़ कर 3,510.45 पर रहा। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2020)
Add comment