गुरुवार को कम घंटों के लिए चले कारोबार के दौरान अमेरिकी शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक हरे निशान में बंद होने में सफल रहे।
24 दिसंबर को क्रिसमस की पूर्वसंध्या होने के कारण अमेरिका बाजार में कम घंटों के लिए कामकाज हुआ। नैस्डैक कंपोजिट कल के कारोबार में ऊपर की ओर 12,833.55 तक गया और आखिरकार यह 33.62 अंकों या 0.26% की मजबूती के साथ 12,804.73 पर बंद हुआ। दूसरी ओर एसऐंडपी 500 (S&P 500) कल 13.05 अंक या 0.35% बढ़ कर 3,703.06 पर बंद हुआ।
पिछले बंद स्तर 30,129.83 के मुकाबले गुरुवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) मामूली बढ़ोतरी के साथ 30,155.92 पर खुला। कल के कारोबार में यह ऊपर की ओर 30,209.67 तक गया और आखिरकार 70.04 अंकों या 0.23% की बढ़ोतरी के साथ 30,199.87 पर बंद हुआ। क्रिसमस के अवसर पर अमेरिकी शेयर बाजार 25 दिसंबर 2020 को बंद रहेंगे। (शेयर मंथन, 25 दिसंबर 2020)
Add comment