आईसीआईसीआई डायरेक्ट की रिपोर्ट बता रही है कि कोरोना अनलॉक के दौर में तीसरी तिमाही में आर्थिक गतिविधियाँ सँभली हैं। देखें इन तिमाही नतीजों के पंचसूत्र :
1. तीसरी तिमाही में कंपनियों के नतीजे अधिकांशतः अनुमानों से अच्छे
2. निफ्टी कंपनियों (बीएफएसआई छोड़ कर) की कुल तिमाही बिक्री साल-दर-साल 2.5% घटी, शुद्ध लाभ 28.3% बढ़ा
3. निफ्टी कंपनियों (बीएफएसआई छोड़ कर) का तिमाही एबिटा मार्जिन 3.10% अंक सुधर कर 18.9% पर
4. वित्त-वर्ष 21-23 के बीच निफ्टी आय (अर्निंग) में 24.2% वार्षिक चक्रवृद्धि दर (सीएजीआर) का अनुमान
5. 2022-23 की अनुमानित 740 रुपये की ईपीएस पर निफ्टी का लक्ष्य 16,300, सेंसेक्स का लक्ष्य 54,600 का
(शेयर मंथन, 21 फरवरी 2021)
Add comment