कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज होने की खबरों के बीच नये हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों में भारी गिरावट दर्ज की गयी।
कल के बंद स्तर 49,591.32 के मुकाबले आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) कमजोरी के साथ 48,956.65 पर खुला, जो आज का उच्चतम स्तर रहा। आज यह नीचे की ओर 47,693.44 तक लुढ़क गया। आखिरकार यह 1,707.94 अंकों या 3.44% की गिरावट के साथ 47,883.38 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के 29 शेयरों में कमजोरी रही, जबकि केवल एक शेयर हरे निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो डॉ. रेड्डीज लैब (Dr Reddy’s Lab) में 4.83% की बढ़त दर्ज की गयी। इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में 8.60%, बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 7.39%, एसबीआई (SBI) में 6.87% और ओएनजीसी (ONGC) में 5.54% की गिरावट रही।
पिछले बंद स्तर 14,834.85 के मुकाबले आज निफ्टी (Nifty) 524.05 अंकों या 3.53% की कमजोरी के साथ 14,310.80 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के केवल चार शेयरों में मजबूती, जबकि 46 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2021)
Add comment