सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में ठहराव (कंसोलिडेशन) का ही दौर रहा। बाजार आज एक दायरे में उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुआ।
निफ्टी 50 (Nifty 50) केवल 5 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 17,511 पर और सेंसेक्स (Sensex) 20 अंक गिर कर 58,787 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी दिन के निचले स्तर 36,824 से सँभल कर 23 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 37,105 पर बंद होने में सफल रहा। कारोबार के आखिरी घंटे में बैंकिंग संशोधन बिल के लिए कैबिनेट नोट जारी होने की खबर के बाद निफ्टी बैंक निचले स्तरों से सँभलता हुआ दिखा। आज के बाजार में रियल्टी, ऑयल और मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिली।
इस हफ्ते निफ्टी 1.8%, सेंसेक्स 2% और निफ्टी बैंक 2.5% चढ़े। वहीं निफ्टी मिडकैप 3% और निफ्टी स्मॉलकैप 4.1% चढ़ कर बंद हुए। पूरे सप्ताह में निफ्टी में 5 दिनों में से 3 दिनों में तेजी देखने को मिली। पहले 4 दिनों में घरेलू वित्तीय संस्थाओं (DII) की 6,800 करोड़ रुपये की खरीदारी और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगभग 8,000 करोड़ रुपये की बिकवाली रही। सरकारी बैंक, रियल्टी और मेटल इंडेक्स में 4% से ज्यादा की तेजी दिखी। ऑटो और एफएमसीजी में भी करीब 2% से ज्यादा की तेजी रही।
इस हफ्ते निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में हिंडाल्को 7% और इन्वेस्टर कॉल की खबर के बाद आईटीसी 6.5%, आईसीआईसीआई बैंक 6% और टाटा स्टील 5.7% चढ़ कर बंद हुए। इस हफ्ते निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में डिविज लेबोरेट्रीज 5.3%, कोल इंडिया 5.2%, सिप्ला 1.8% और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन 1.8% गिर कर बंद हुए। इस हफ्ते में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में आईएफसीआई और जस्ट डायल 17%, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज 15.6% और ला ओपाला 14.5% चढ़ कर बंद हुए।
इसके अलावा मिडकैप शेयरों में चढ़ने वालों में वोडाफोन आइडिया 14.2% अदानी टोटल गैस 14% और इंडियन बैंक 10.7% चढ़कर बंद हुए। इस हफ्ते गिरने वाले मिडकैप शेयरों में जेएसडब्लयू एनर्जी 7.5%, डॉ लाल पैथलैब्स 5.4% और व्हर्लपूल 5.1% फिसल गये।
निफ्टी स्मॉलकैप 100 के चढ़ने वाले शेयरों में ट्राइडेंट 23.4%, जस्ट डायल 19%, तानला प्लैटफॉर्म 19%, आईडीबीआई बैंक 16.3% की तेजी पर रहे। निफ्टी स्मॉलकैप 100 के गिरने वाले शेयरों में इंडिगो पेंट्स 6.4%, स्ट्राइड्स फार्मा 5.6%, यूटीआई एएमसी 4.5%और केईआई इंडस्ट्रीज 4.5% नीचे आये। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2021)
Add comment