नये सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई और 24 अगस्त के बाद निफ्टी 50 (Nifty 50) पहली बार 16,500 के नीचे फिसला।
विदेशी बाजारों से कमजोर संकेतों के कारण बाजार पर भारी दबाव दिखा। दरअसल कोरोना वायरस के नये स्वरूप (वैरिएंट) ओमिक्रॉन से दुनिया भर के बाजार सहमे दिखे। विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली से बाजार में लगातार दबाव देखने को मिला। रुपये के मुकाबले डॉलर की मजबूती ने भी बाजार में दबाव बनाया।
आज दिन के दौरान (इंट्राडे) निफ्टी 50 में इस साल की तीसरी बड़ी गिरावट देखी गयी। निफ्टी 50 और सेंसेक्स (Sensex) अपने उच्चतम स्तरों से करीब 10.5% तक गिर चुके हैं। निफ्टी 50 ने 19 अक्टूबर 2021 को 18,604 का उच्चतम स्तर छुआ था। सेंसेक्स ने इसी दिन 62,245 का उच्चतम स्तर हासिल किया था। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने 25 अक्टूबर को 41,830 का उच्चतम स्तर हासिल किया था, जहाँ से अब यह 17.7% तक गिर चुका है।
कंपनियों के कुल बाजार पूँजीकरण (मार्केट कैप) में ऊँचाई से करीब 23 लाख करोड़ रुपये तक की कमी आ गयी है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 19 अक्टूबर के बाद से अब तक 88,841 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 19 अक्टूबर के बाद से अब तक 59,807 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।
आज निफ्टी 50 में 371 अंक या 2.18% की गिरावट आयी और यह 16,614 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 1,190 अंक या 2.09% गिर कर 55,822 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 1,179 अंक या 3.31% की बड़ी चोट सह कर 34,440 पर बंद हुआ। बाजार में इस गिरावट से एक दिन में निवेशकों के 9.5 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हुए। आज तेल-गैस और मेटल इंडेक्स 3.7% गिर कर बंद हुए। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 4.7% की गिरावट देखी गयी। निफ्टी मिडकैप 3.7% तक लुढ़का। बाजार में उथल-पुथल को मापने वाला वोलैटिलिटी इंडेक्स (INDIA VIX) 16% चढ़ कर बंद हुआ, जो बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ने का संकेत है।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बीपीसीएल 6.49%, टाटा स्टील 5.22%, टाटा मोटर्स 5.24%, बजाज फाइनेंस 3.93% नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी रियल्टी के गिरने वाले शेयरों में रेमंड (6.76%), डीएलएफ (5.95%) (DLF), आईबी रियल (6.46%), ब्रिगेड एंटरप्राइज (4.91%) शामिल रहे। वहीं बैंकिंग क्षेत्र में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (9.78%), सीएसबी बैंक (8.07%), बंधन बैंक (7.45%) और आरबीएल बैंक (6.83%) काफी फिसले।
मेटल शेयर भी बाजार के इस कमजोर माहौल में खुद को गिरने से रोक नहीं पाये। जिंदल स्टेनलेस (5.08%), हिंदुस्तान कॉपर (5.09%), टाटा स्टील (5.22%) और नाल्को (5.72%) पर इस गिरावट का ज्यादा असर रहा। तेल-गैस शेयरों में भी बिकवाली का दबाव दिखा। ऑयल इंडिया (9.58%), एमआरपीएल (5.67%), अदानी गैस (5.00%) और ओएनजीसी (3.59%) कमजोरी के साथ ही बंद हुए।
सरकारी (पीएसयू) कंपनियों में गिरने वाले शेयरों में मुख्य रूप से बीपीसीएल (6.49%), बीएचईएल (5.32%), नाल्को (5.72%) और कोल इंडिया (3.86%) शामिल रहे।
वहीं निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में सिप्ला 3.91%, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड 1.74% और डॉ रेड्डीज 0.95% बढ़त के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2021)
Add comment