भारतीय शेयर बाजार की आज मजबूत शुरुआत हुई। साप्ताहिक निपटान यानी वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार ने तेजी की हैट्रिक लगायी।
वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के कारण बाजार में आज भी शानदार तेजी देखने को मिली। विदेशी निवेशकों (FII) की ओर से की जा रही बिकवाली घटने से बाजार को मजबूती मिली। साथ ही रुपये में भी निचले स्तर से सुधार का फायदा बाजार में देखने को मिला है।
निफ्टी 50 (NIFTY 50) 117 अंक या 0.69% चढ़ कर 17,072 पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स (Sensex) 385 अंक या 0.68% चढ़ कर 57,315 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (NIFTY BANK) 161 अंक या 0.46% चढ़ कर 35,191 पर बंद हुआ।
निफ्टी के मजबूत शेयरों में पावर ग्रिड 3.37%, आईटीसी 2.50%, सिप्ला 2.25%, इन्फोसिस 1.80% चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा वायदा कारोबार या फ्यूचर ऑप्शन (F&O) में बिड़लासॉफ्ट टेक 5.54%, चोला इन्वेस्ट 5.19%, जुबिलेंट फूड 3.06% चढ़ कर बंद हुए। एयर फ्रांस-केएलएम के साथ कोड शेयर समझौते के कारण इंटरग्लोब एविएशन में 2.82% की तेजी देखी गयी।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में डिवीज लैब को 1.86%, जेएसडब्लू स्टील को 1.63%, मेट्रोपोलिस को 1.40% और बजाज इलेक्ट्रिक को 1.73% का नुकसान हुआ।
शेयर बाजार में नयी पारी शुरू करने वाली मेडप्लस हेल्थ आज करीब 40.85% की तेजी के साथ बंद हुई। लॉजिस्टिक कंपनी गति में भी आज तेज रफ्तार देखने को मिली और इसका शेयर 15.24% चढ़ा। वहीं रैडिको खेतान में 5.40% की तेजी देखी गयी। इसके अलावा खबरों के दम पर चढ़ने वाले शेयरों में बायोकॉन ने 3.96%, एमएमटीसी ने 9.81%, टारसंस प्रोडक्ट ने 6.77% और जीई शिपिंग ने 7.51% की उछाल दर्ज की। (शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2021)
Add comment