भारतीय बाजार की आज मजबूत शुरुआत हुई।
लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में भारी बिकवाली देखी गयी।अमेरिकी फ्यूचर्स की कमजोरी से भारतीय बाजार का मूड बिगड़ा। बाजार में गिरावट की बड़ी वजह डाओ फ्यूचर्स में कमजोरी के साथ विदेशी निवेशकों की ओर से जारी बिकवाली रही। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ।
निफ्टी ने इंट्राडे में 18350 का स्तर छुआ। सेंसेक्स ने इंट्राडे में 61475 का स्तर छुआ। कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। बैंक निफ्टी ने इंट्राडे में 38850 का स्तर छुआ। ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली के कारण बाजार में करेक्शन देखने को मिला।
निफ्टी 50 (NIFTY 50) 195 अंक या 1.07% गिर कर 18,113 पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स (Sensex) 554 अंक या 0.90% गिर कर 60,755 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (NIFTY BANK) 6 अंक या 0.02% की मामूली गिरावट के साथ 38,210 पर बंद हुआ। निफ्टी के मजबूत शेयरों में ऐक्सिस बैंक 1.78%, डॉ. रेड्डीज 0.40%,
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 0.5% और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 0.43% चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाटा कंज्यूमर्स 4%, मारुति सुजुकी 4.07%,अल्ट्राटेक सीमेंट 3.81%,आयशर मोटर्स 3.67% नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में रेन इंडस्ट्रीज 6.80%, अंबुजा सीमेंट 7%, सिक्वेंट साइंटिफिक 6.7%, आईआईएफएल वेल्थ (IIFL wealth) 6% और अपोलो हॉस्पिटल 6% नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में मजबूती वाले शेयरों में हेमीस्फेयर प्रॉपर्टीज 11.01%, इंफीबीम एवेन्यू 8.94%, गुजरात अंबुजा 4.32%, अदानी ग्रीन 4.45% और लक्स इंडस्ट्रीज 4.99% तेजी के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में जिन इंडेक्स में गिरावट देखने को मिला उसमें रियल्टी 2.45%, ऑटो 2.2%, मेटल 2% और IT सेक्टर 2% तक गिरे।
रियल्टी शेयरों में आज बिकवाली देखने को मिली। डीएलएफ 4.21%, ओबेरॉय रियल्टी 3.86%, गोदरेज प्रॉपर्टीज 3.76% और फीनिक्स 2.50% नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में ऑटो शेयरों में भी बिकवाली रही। आयशर मोटर्स 4%, अशोक लेलैंड 3%, बॉश 3% और टाटा मोटर्स 3% गिरावट के साथ बंद हुए। मेटल शेयरों की चमक भी आज फीकी देखने को मिली। वेलस्पन कॉर्प 5%, जिंदल स्टील 4%, एनएमडीसी (NMDC) 3% और जेएस डब्लू स्टील 3% नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबारी सत्र में आईटी शेयरों में भी बिकवाली रही। कोफोर्ज 4%, माइंडट्री 3.6%, टेक महिंद्रा 3.5% और लार्सन टूब्रो इंफोटेक (LTI) 3.3% गिरावट के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2022)
Add comment