बजट के दिन बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। शुरुआती तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली।
उतार-चढ़ाव के साथ बाजार निचले स्तर से शानदार रिकवरी के साथ बंद हुए। ग्रोथ पर फोकस बजट शेयर बाजार को रास आया है। इंफ्रास्ट्रक्चर, कैपिटल गुड्स, रियल्टी सेक्टर बजट के लिए यह सकारात्मक रहा।
सेंसेक्स (Sensex) ने कारोबारी सत्र यानी इंट्राडे के दौरान 59,032 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 ( NIFTY 50) ने 17,622 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (NIFTY BANK) ने 38,802 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने कारोबारी सत्र यानी इंट्राडे के दौरान 57,737 का निचला स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 ( NIFTY 50) ने 17244 का निचला स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने (Nifty Bank) 37,690 का निचला स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 848 अंक या 1.46% चढ़ कर 58014, निफ्टी 50 (Nifty 50) 237 अंक या 1.37% चढ़ कर 17,576 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 530 अंक या 1.40% चढ़ कर 38,505 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा स्टील 7.46%, सन फार्मा 6.88%, इंडसइंड बैंक 6.07%, श्रीसीमेंट 5.47% और एल एंड टी 4.49% मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बीपीसीएल 4.46%, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन 2.76%, टाटा मोटर्स 2.56% और एम एंड एम (M&M) 1.35% और ओएनजीसी (ONGC) 1.33% नुकसान के साथ बंद हुए।
रियल्टी शेयरों में भी आज खरीदारी देखने को मिली। ओबेरॉय रियल्टी 5.81%, डीएलएफ (DLF) 4.25%, शोभा लिमिटेड 1.99% और आईबी रियल एस्टेट 1.70% मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी मेटल में सबसे ज्यादा 4.49% की तेजी रही। मेटल शेयरों में सेल (SAIL) 5.38%, वेदांता 4.79%, एनएमडीसी 4.57% और हिंडाल्को 4.45% मजबूती के साथ बंद हुए।
फार्मा शेयरों में भी खरीदारी देखी गई। लॉरस लैब 4.08%, ग्रैन्युल्स इंडिया 2.73%, अरविंदो फार्मा 3.79% और बायोकॉन 2.56% मजबूती के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2022)
Add comment