भारतीय बाजार की आज मजबूत शुरुआत हुई। बाजार में आज दिन भर मजबूत कारोबार देखने को मिला।
आरबीआई (RBI) पॉलिसी के बाद बाजार में मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स (Sensex) 460 अंक या 0.79% चढ़ कर 58,926, निफ्टी 50 (Nifty 50) 142 अंक या 0.81% चढ़ कर 17,606 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 401 अंक या 1.04% चढ़ कर 39,011 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) 3.14%, इंफोसिस 1.86%, टाटा स्टील 2.13% और एसबीआई लाइफ 1.83% मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी 1.61%, बीपीसीएल (BPCL) 1.58%, श्री सीमेंट 0.86% और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) 0.91% नुकसान के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में यूटीआई एएमसी (UTI AMC) 7.79%, रेडिंग्टन 6.66%, इंफीबीम एवेन्यू 6.11% और मैक्स हेल्थकेयर 5.40% मजबूती के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में सोलारा एक्टिव 20%, शिल्पा मेडिकेयर 5.08%, टीमलीज 4.21% ,लक्ष्मी मशीन 4.40% और एफडीसी (FDC) 4% नुकसान के साथ बंद हुए।
मेटल शेयरों में दूसरे दिन भी तेजी दिखी। रत्नामणि मेटल 2.56%, एनएमडीसी 2.31%, टाटा स्टील 2.13% और जिंदल स्टील एंड पावर 5.62% उछाल के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फाइनेंस शेयरों में तेजी दिखी। पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) 2.5% और आरईसी (REC) 2% मजबूत बंद हुए। आईटी शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। एम्फैसिस 3%, एलटीटीएस (LTTS) 2.5% और माइंडट्री 1% मजबूत बंद हुए।
आज के कारोबार में जिन बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखी गई उसमें फेडरल बैंक 2.2%, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 2%, कोटक बैंक 1.5% और एसबीआई (SBI ) 1% तक चढ़ कर बंद हुए। चुनिंदा सरकारी बैंकों में बिकवाली देखी गई जिसमें पीएनबी (PNB) 1.92%, बैंक ऑफ इंडिया (BOI) 0.71% Q और केनरा बैंक 0.56% कमजोरी के साथ बंद हुए। ऑटो शेयरों की रफ्तार धीमी देखने को मिली।भारत फोर्ज 2.5%, अशोक लेलैंड 2%, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज 1.2% और कमजोर नतीजों से एमआरएफ (MRF) 1% नुकसान के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2022)
Add comment