शेयर मंथन में खोजें

बाजार निचले स्तर से रिकवरी के साथ गिरावट पर बंद

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के कारण भारतीय बाजार की आज कमजोर शुरुआत हुई।

हालाकि कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखी गई। रिकवरी की वजह यूक्रेन-रूस में आज रात दूसरे दौर की बातचीत होने की खबर रही।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,479 का निचला स्तर जबकि 16,678 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 55,020 का निचला स्तर और 55,755 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 34,897 का निचला स्तर जबकि 35,554 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 50 में निचले स्तर से करीब 127 अंक की रिकवरी देखी गई। वहीं सेंसेक्स में करीब 450 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी बैंक में 476 अंकों की रिकवरी देखी गई।
सेंसेक्स (Sensex) 778 अंक या 1.38% गिर कर 55,468, निफ्टी 50 (Nifty 50) 188 अंक या 1.12% गिर कर 16,606 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 832 अंक या 2.30% गिर कर 35,373 पर बंद हुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी 6.01%,डॉ रेड्डीज 5.17%, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) 3.75% और एशियन पेंट्स 4.59% तक गिर कर बंद हुए।
इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में इंटरग्लोब एविएशन 3.73%, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर 4.91%, बंधन बैंक 4.51%और गुजरात गैस 3.16% नुकसान के साथ बंद हुए। खबरों के आधार पर जिन शेयरों में तेजी दिखी उसमें प्राज इंडस्ट्रीज 5.67%, आईईएक्स (IEX) 3.98%, ऑयल इंडिया 9.67% और सीडीएसएल 3.28% मजबूती के साथ बंद हुए।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में कोल इंडिया 8.99%, एचडीएफसी लाइफ 7.19%, हिंडाल्को 4.59% और यूपीएल (UPL) 3.62% तक चढ़ कर बंद हुए। कमोडिटी में तेजी के कारण एमसीएक्स (MCX) में 7.39% का उछाल देखने को मिला। इसके अलावा जीएनएफसी (GNFC) 5.36%, केईआई इंडस्ट्रीज में 6.45% और एजीस लॉजिस्टिक्स 13.68% मजबूती के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 02 मार्च 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"