निचले स्तर से शानदार रिकवरी के साथ बाजार दिन के ऊपरी स्तर के करीब बंद
वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। वही एसजीएक्स (SGX) निफ्टी भी हल्की कमजोरी के साथ खुला। भारतीय बाजार की आज कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। हालाकि दिन के दौरान बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिली और निफ्टी 16,600 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। इसके अलावा स्मॉल कैप और मिडकैप शेयरों में ज्यादा रुझान देखने को मिला। आईटी शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली, वही मेटल शेयरों में निचले स्तर से अच्छी रिकवरी देखी गई।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,443 का निचला स्तर जबकि 16,646 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 55,135 का निचला स्तर जबकि55,892 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 35,385 का निचला स्तर जबकि 35,676 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 200 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 700 अंकों की रिकवरी रही। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 230 अंक संभला। सेंसेक्स (Sensex) 437 अंक या 0.79% चढ़ कर 55,818, निफ्टी 50 (Nifty 50) 105 अंक या 0.64% चढ़ कर 16,628 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 7 अंक या 0.02% की मामूली गिरावट के साथ 35,613 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.45%, बजाज फिनसर्व 2.69%, सन फार्मा 2.42% और एचसीएल टेक 2.14% की मजबूती के साथ बंद हुए।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल 5.05%, ऑटो बिक्री के कमजोर आंकड़ों से हीरो मोटोकॉर्प 3.43%, आयशर मोटर्स 1.74% और एचडीएफसी (HDFC) 1.73% तक के गिरावट के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में चढ़ने वाले दूसरे शेयरों में फिनोलेक्स केबल 10.28%, आईएफबी (IFB) इंडस्ट्रीज 5.97%, फाइन ऑर्गेनिक्स 6.96% तक चढ़ कर बंद हुए। कॉटन कीमतों में गिरावट के कारण सेंचुरी टेक्सटाइल्स 8.69% तो रेमंड 20% के ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में आरएचआई मैग्नीशिया 5.07%, इंफो एज 3.85%, कजारिया सेरामिक्स 3.91% और जोमैटो 3.68% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। जोमैटो में 11 लाख शेयरों का ब्लॉक डील भी देखने को मिला।
भारत में अंतरराष्ट्रीय गेम डेवलपर्स की बढ़ती संख्या के कारण गेमिंग बाजार में हलचल ज्यादा देखने को मिल रही है। इसका असर गेमिंग शेयरों में देखने को मिला। नजारा टेक 2.58%, ऑनमोबाइल ग्लोबल 4.38% और जेनसार टेक 3.28% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिली। एलएंडटी टेक 3.40%, एलएंडटी इंफोटेक 3.10%, एचसीएल टेक 2.14% और एम्फैसिस 2.18% तक चढ़ कर बंद हुए।
सरकारी बैंकिंग शेयरों में भी आज खरीदारी देखने को मिली। केनरा बैंक 2.30%, पीएनबी (PNB) 1.91% और यूनियन बैंक 1.68% तक चढ़ कर बंद हुए।
मेटल शेयरों में भी आज चमक देखने को मिली। हिंदुस्तान कॉपर 2.60%, वेदांता 1.80%, जिंदल स्टेनलेस स्टील 1.06% और एनएमडीसी (NMDC) 1.07% तक चढ़ कर बंद हुए। कमजोर ऑटो बिक्री के आंकड़ों से ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला।आयशर मोटर्स 1.74%,भारत फोर्ज 1.36%, टाटा मोटर्स 1.23% और बजाज ऑटो 0.84% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
Add comment