वैश्विक बाजारों से भी कमजोर संकेतों की वजह से भारतीय बाजार की आज कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। अमेरिकी बाजारों में भी उतार-चढ़ाव की वजह से कोई सहारा नहीं मिला। एशियाई बाजारों में भी आज उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखा गया।
लगातार दूसरे दिन भारतीय बाजार में उतार-चढ़ाव वाला कारोबार रहा। बाजार में निचले स्तर से रिकवरी का प्रयास भी देखने को मिला। कारोबारी सत्र के ज्यादा समय में बाजार में दायरे में कारोबार देखने को मिला।आखिरी घंटे में बाजार पर खासा दबाव देखा गया। हालाकि आखिरी आधे घंटे में रिकवरी की वजह से बैंक निफ्टी हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,438 का निचला स्तर जबकि 16,649 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 55,091 का निचला स्तर जबकि 55,791 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 35,285 का निचला स्तर जबकि 35,768 का ऊपरी स्तर छुआ।
सेंसेक्स (Sensex) 185 अंक या 0.33% गिर कर 55,381, निफ्टी 50 (Nifty 50) 62 अंक या 0.37% गिर कर 16,523 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 133 अंक या 0.38% चढ़ कर 35,621 पर बंद हुआ।
निफ्टी में निचले स्तर से 80 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 400 अंक संभला। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 340 अंकों की रिकवरी देखी गई।
आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में बजाज ऑटो 3.73%, अपोलो हॉस्पिटल 3.53%, टेक महिंद्रा 2.85% और बजाज फिनसर्व 2.61% नुकसान के साथ बंद हुए।
इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में नाल्को 4%, पेज इंडिया 2.21%, सीडीएसएल (CDSL) 95.20% और आईबी रियल स्टेट 4.79% तक के गिरावट के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में जीआईसी रहा जहां पर जनरल इंश्योरेंस प्रीमियम में बढ़ोतरी आज से लागू होने से शेयर में 3.97% तक की तेजी देखी गई। कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 135 रुपए की कटौती का असर स्पेश्यालिटी रेस्टोरेंट के शेयरों में दिखा और यह 7.41% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। एस्ट्रल लिमिटेड में 4.64% तक की तेजी देखी गई जिसकी वजह सीएलएसए की तरफ से रेटिंग अपग्रेड किया जाना रहा। वहीं डेल्टा कॉर्प में 2.84% तक की गिरावट देखी गई। इसकी वजह दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की ओर से 25 लाख शेयरों को 27-31 मई के दौरान बेचा जाना रहा।
इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में जेएस डब्लू स्टील 3.31%, कोटक बैंक 0.99%, बीईएल (BEL) 4.83% और एचएएल 2.99% तक चढ़ कर बंद हुए। आज के कारोबार में टिमकेन इंडिया 17.20%, रेमंड 8.55%,हैपिएस्ट माइंड 9.50% और पोलीप्लेक्स कॉर्प 7.68% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 01 जून, 2022)
Add comment