वैश्विक बाजार से मजबूत संकेत देखने को मिले। एशियाई बाजारों की मजबूत शुरुआत हुई। निक्केई में करीब 1.5% का उछाल देखा गया। डाओ फ्यूचर्स में भी 300 अंकों का उछाल देखने को मिला।
वैश्विक बाजार से मजबूत संकेत देखने को मिले। एशियाई बाजारों की मजबूत शुरुआत हुई। निक्केई में करीब 1.5% का उछाल देखा गया। डाओ फ्यूचर्स में भी 300 अंकों का उछाल देखने को मिला। एसएंडपी (S&P) 500 और नैस्डैक फ्यूचर्स पर भी 1% से ज्यादा की तेजी देखी गई। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला। भारतीय बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। बाजार में कल के उतार-चढ़ाव के बाद आज के बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। आज के कारोबार में मेटल्स और आईटी शेयरों में ज्यादा खरीदारी देखने को मिली। साथ ही एनर्जी, मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंकों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं कमोडिटी कीमतों में गिरावट से भी बाजार को सहारा मिला। निफ्टी का पिछले 3 हफ्ते में सबसे बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला। बाजार में रिकवरी इस बात के संकेत दे रहा है कि महंगाई को लेकर अनिश्चितता और मोनेटरी पॉलिसी की सख्ती का असर अब खत्म हो रहा है। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 15,420 का निचला स्तर जबकि 15,707 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 51,809 का निचला स्तर जबकि 52,799 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 32,797 का निचला स्तर जबकि 33,594 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 934 अंक या 1.81% चढ़ कर 52532, निफ्टी 50 (Nifty 50) 288 अंक या 1.88% चढ़ कर 15639 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 507 अंक या 1.55% चढ़ कर 33192 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाइटन 5.93%, हिंडाल्को 5.52%, जेएस डब्लू स्टील 4.70% और कोल इंडिया 4.50% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा आज के कारोबार में चढ़ने वाले शेयरों में चेन्नई पेट्रो 15.39%, एवरेडी 9.44%, इंडियामार्ट लिमिटेड 10% और ग्रेफाइट इंडिया 7.96% तक चढ़ कर बंद होने में कामयाब रहे। इसके अलावा जीएसएफसी 20% के अपर सर्किट पर बंद हुआ। वहीं ईआईडी पैरी 17.69%, सन फार्मा 1.51% और बीएसई (BSE) 11.33% तक के शानदार बढ़त के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में आईटीआई लिमिटेड (ITI Ltd) 4.41%, इक्विटास होल्डिंग्स 3.78%, केपीआर मिल 3.89% और कैम्स (CAMS) 2.92% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 21 जून, 2022)
Add comment