वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में मजबूत रिबाउंड देखा गया। डाओ में 640 अंक का उछाल देखने को मिला।
वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में मजबूत रिबाउंड देखा गया। डाओ में 640 अंक का उछाल देखने को मिला। नैस्डैक और S&P 500 में 2.5% की तेजी रही। एनर्जी शेयरों के अलावा दिग्गज IT शेयरों में भी अच्छा एक्शन देखने को मिला। भारतीय बाजारों की आज कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। लगातार दो दिन हरे निशान में बंद होने केो बाद आज बाजार में भारी बिकवाली देखी गई। कारोबारी सत्र के दौरान एशियाई बाजारों के अलावा डाओ फ्यूचर्स और यूरोपियन बाजारों में कमजोरी देखी गई। कल की तेजी को देखते हुए आज बाजार में मुनाफावसूली भी देखी गई। कमोडिटी कीमतों में गिरावट के अलावा रुपए में कमजोरी का भी बाजार पर देखने को मिला।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 15,386 का निचला स्तर जबकि 15,565 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 51,740 का निचला स्तर जबकि 52,273 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 32,758 का निचला स्तर जबकि 33,107 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 709 अंक या 1.35% गिर कर 51,822, निफ्टी 50 (Nifty 50) 225 अंक या 1.44% गिर कर 15,413 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 346 अंक या 1.04% गिर कर 32,845 पर बंद हुआ।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में यूपीएल 6.20%, हिंडाल्को 6.72%, विप्रो 3.27% और रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.04% तक गिर कर बंद हुए। फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस में गिरने वाले शेयरों में सन टीवी 8.71%, चंबल फर्टिलाइजर 5.15%, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 4.11% और गोदरेज प्रॉपर्टीज 3.27% तक गिर कर बंद हुए। इसके अलावा कैश के गिरने वाले शेयरों में 7.85%, जेके पेपर 6.17%, स्पार्क यानी SPARC 4.39% और अरविंद 3.83% तक गिर कर बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयर में जैन इरिगेशन था जिसने RIVULIS के साथ इंटरनेशनल कारोबार मर्ज करने का ऐलान किया,इस कारण से शेयर में 10.53% तक की तेजी देखीगई।वहीं बायबैक की रिकॉर्ड तारीख के ऐलान से मैट्रिमोनियल डॉट कॉम में 6.67% तक का उछाल देखा गया। वहीं ब्रोकरेज हाउस की तरफ से डाउनग्रेड किए जाने से शेयर 2.78% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं जेएसपीएल में 5.95% तक की गिरावट देखी गई जिसकी वजह ऑस्ट्रेलिया में कोयले पर रॉयल्टी बढ़ाने के फैसले का असर दिखा। आज के कारोबार में चढ़ने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) 1.56%, आरबीएल बैंक 2.76%,महानगर गैस 2.89% और इंटरग्लोब एविएशन 1.18% तक चढ़ कर बंद हुए। इसकेअलावा चढ़ने वाले दूसरे शेयरों में आईटीआई लिमिटेड 17.21%, क्रिसिल (CRISIL) 5.74%,इंडियन ओवरसीज बैंक 5.36% और ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स में 6.32% तक की तेजी देखी गई।
(शेयर मंथन, 22 जून, 2022)
Add comment