शेयर मंथन में खोजें

साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार निचले स्तर से शानदार रिकवरी के बाद बंद

वैश्विक बाज़ारों से आज मिले-जुले संकेत देखने को मिले। उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजार में हल्की गिरावट देखी गई।

 वैश्विक बाज़ारों से आज मिले-जुले संकेत देखने को मिले। उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजार में हल्की गिरावट देखी गई। 600 अंकों की रेंज में कारोबार के बीच डाओ में 50 अंकों की गिरावट रही। नैस्डैक और S&P 500 भी ऊंचाई से फिसलकर हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। आखरी घंटे में बाजार में बिकवाली देखने को मिली। वहीं अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि मंदी आना एक संभावना है। फेड का पूरा फोकस महंगाई को काबू में लाने पर है। महंगाई को कम करने के लिए सभी उपायों का इस्तेमाल करेंगे। यूक्रेन युद्ध और सप्लाई चेन चिंता से परेशानी बढ़ी है। एसजीएक्स (SGX) की मजबूत शुरुआत हुई लेकिन बाद में ऊपरी स्तर से गिरावट देखने को मिला।

वीकली एक्सपायरी या साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबारी सत्र के आखिरी घंटों में बाजार में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिला।निफ्टी मिडकैप में 1.1% जबकि निफ्टी स्मॉलकैप में 1.4% की तेजी देखी गई। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 15,367 का निचला स्तर जबकि 15,628 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 51,633 का निचला स्तर जबकि 52,517 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 32,652 का निचला स्तर जबकि 33,432 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 443 अंक या 0.86% चढ़ कर 52,265, निफ्टी 50 (Nifty 50) 143 अंक या 0.93% चढ़ कर 15,556 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 290 अंक या 0.88% चढ़ कर 33,135 पर बंद हुआ।
निफ्टी में निचले स्तर से करीब 200 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 600 अंक संभला। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 500 अंकों की रिकवरी देखी गई।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.62%, कोल इंडिया 1.23%, पावर ग्रिड 1% और एनटीपीसी (NTPC) 0.84% तक गिर कर बंद हुए। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में स्टार हेल्थ 5.75%, एमआरपीएल (MRPL) 3.80%, ईआईडी पैरी 3.29% और गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स 2.44% तक गिर कर बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी 6.65%, आयशर मोटर्स 5.87%, हीरो मोटोकॉर्प में 6.08% और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 4.49% की तेजी देखी गई। इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में केमप्लास्ट सनमार 12.92%, केईसी इंटरनेशनल 11.50% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं एनएचएआई से आर्बिट्रेशन अवॉर्ड जीतने के कारण आईआरबी इंफ्रा में 7.39% तक का उछाल देखा गया। वहीं ऑयल इंडिया में 5.22% तक की तेजी देखी गई। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में स्पंदना स्फूर्ति रहा जिसमें फाउंडर्स के साथ मतभेद सुलझने के कारण शेयर 20 फीसदी के अपर सर्किट पर बंद हुआ। 292 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने के कारण जीपीटी इंफ्रा का शेयर 8.64% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं 28 जून को बायबैक पर बोर्ड बैठक की खबर के कारण रुट मोबाइल का शेयर 9.82% तक की तेजी के साथ बंद हुआ। क्वेस कॉर्प के साथ मर्जर स्कीम को बोर्ड से मंजूरी मिलने से ऑलसेक टेक्नोलॉजीज 1.09% चढ़ कर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 23 जून, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"