शेयर मंथन में खोजें

साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार भारी उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद

वैश्विक बाजारों से में सुस्ती का मौहाल देखा गया। उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजारो में मिला जुला कारोबार देखने को मिला।

 डाओ पर 250 अंक की रेंज में कारोबार हुआ। एसएंडपी (S&P) 500 और नैस्डैक में तीसरे दिन सुस्ती का माहौल देखा गया। एसजीएक्स (SGX) की हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई । कमजोर संकेतों के बीच भारतीय बाजार की भी गिरावट के साथ शुरुआत हुई। हालाकि थोड़ी देर बाद ही बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिली। आज का कारोबार बड़ा उतार-चढ़ाव वाला रहा। बाजार में निचले स्तर से हल्की रिकवरी देखने को मिली। वहीं करेंसी मार्केट में रुपये में लगातार बढ़ती कमजोरी का भी बाजार पर नकारात्मक असर देखा गया। रुपये ने आज 78.98 प्रति डॉलर का रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 15,729 का निचला स्तर जबकि 15,890 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 52,883 का निचला स्तर जबकि 53,377 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 33,179 का निचला स्तर जबकि 33,659 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 150 अंक या 0.02% गिर कर 53,019, निफ्टी 50 (Nifty 50) 19 अंक या 0.12% गिर कर 15,780 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 155 अंक या 0.47% चढ़ कर 33,425 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 50 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 125 अंकों का सुधार देखा गया। निफ्टी बैंक में करीब 250 अंकों की रिकवरी देखी गई।निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स 3.20%, सिप्ला 3.21%, टेक महिंद्रा 2.07% और जेएस डब्लू 2.01% तक गिर कर बंद हुए। इसके अलावा फ्यूचर्स में गिरने वाले शेयरों में डेल्टा कॉर्प 7.55%, आईआरसीटीसी4.03%, कॉनकॉर 4.05% और दीपक नाइट्राइट नुकसान 3.07% नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में पोलीप्लेक्स 5.57%, जोमैटो 5.76%, जीएसएफसी (GSFC) 5.06% और अंबर एंटरप्राइजेज 4.93%कमजोरी के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में सेंट गोबेन 3.13% चढ़कर बंद हुआ । इसकी वजह बांग्लादेश, थाइलैंड से आयात होने वाले क्लियर फ्लोट ग्लास पर डीजीटीआर (DGTR) ने ड्यूटी जारी रखने की सिफारिश पर नोटिफिकेशन जारी करना था। एमसीएक्स (MCX) 2.49% चढ़ कर बंद हुआ जिसकी वजह SEBI बोर्ड से FPIs यानी विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों को कमोडिटी डेरिवेटिव ट्रेडिंग की मंजूरी मिलना था। बोनस शेयर जारी करने पर बोर्ड बैठक के कारण आरईसी (REC) में 3.17% तक की तेजी देखी गई। देवयानी इंटरनेशनल 3.70% तक चढ़ कर बंद हुआ। कंपनी की अगले- 4-5 साल में 1000 नए आउटलेट्स खोलने का लक्ष्य है।इसके अलावा आज के कारोबार में चढ़ने वाले शेयरों में ब्रिटानिया 1.08% , एक्सिस बैंक 1.49%, श्रीराम ट्रांसपोर्ट 3.67% और टीवीएस मोटर्स 1.39% तक चढ़ कर बंद हुए।1.62% तक चढ़ कर बंद हुए।

( शेयर मंथन 30 जून, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"