शेयर मंथन में खोजें

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार उतार-चढ़ाव के बीच गिरावट पर बंद

वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। भारी उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजार फिसले। डाओ पर 550 अंक की रेंज में कारोबार हुआ और यह 250 अंक गिरकर बंद हुआ।

 वहीं नैस्डैक में 1.3% की गिरावट देखने को मिला। हालाकि आखिरी घंटे में निचले स्तर से रिकवरी दिखी। एसजीएक्स निफ्टी की आज धीमी शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों में कमजोरी का असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला। भारतीय बाजार की आज कमजोर शुरुआत हुई। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 15,511 का निचला स्तर जबकि 15,794 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 52,094 का निचला स्तर जबकि 53,053 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 33,080 का निचला स्तर जबकि 33,666 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 111 अंक या 0.21% गिर कर 52,908, निफ्टी 50 (Nifty 50) 28 अंक या 0.18% गिर कर 15,699 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 114 अंक या 0.34% चढ़ कर 33,539 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 240 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 800 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 450 अंक संभला। इस हफ्ते बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसी हफ्ते जून सीरीज के मासिक एक्सपायरी (निपटान) के कारण बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इस वजह से बाजार लगभग सपाट बंद होते दिखे।

इस हफ्ते निफ्टी 50 (Nifty 50) में 0.01% की मामूली गिरावट देखी गई। एनएसई 500 में 0.39% की मामूली बढ़त तो निफ्टी एफएमसीजी (FMCG) 2.2% की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी रियल्टी 2% तो निफ्टी मेटल इस हफ्ते 1.7% तक चढ़ कर बंद हुआ। इस हफ्ते निफ्टी बैंक में 0.60% की गिरावट देखी गई। वहीं स्मॉलकैप में 1% तो मिडकैप में 0.50% की मामूली तेजी देखी गई। इस हफ्ते निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में आईटीसी (ITC) 6.9%, हिंडाल्को 6%, एलएंडटी (L&T) 5.3% और अल्ट्राटेक सीमेंट में 4% तक की तेजी देखी गई। इस हफ्ते निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बजाज ऑटो 5.25% और सोने में इंपोर्ट ड्यूटी में बढ़ोतरी से टाइटन में 5.11% तक की गिरावट देखने को मिली।
इस हफ्ते ओएनजीसी (ONGC) 4% तक गिरा। सरकार की ओर से आज विंडफॉल टैक्स लगाने के ऐलान से शेयर कारोबार के दौरान करीब 12 फीसदी तक गिरा। आयशर मोटर्स 3.5% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। इस हफ्ते तेजी वाले शेयरों में बजाज इलेक्ट्रिकल्स 13.5%, जमना ऑटो 13%, आईआईएफएल वेल्थ 12.7% और ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स 12% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। ब्लिंकिट के साथ जोमैटो की डील निवेशकों को पसंद नहीं आई और शेयर इस हफ्ते करीब 21% तक गिरा। वहीं एल्गी इक्विपमेंट्स 12% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं स्टार हेल्थ 11.4% और ऑयल इंडिया 11% गिरावट के साथ बंद हुए। इस हफ्ते एफएमसीजी में चढ़ने वाले शेयरों में आईटीसी 7%, इमामी 6%, नेस्ले इंडिया 3.4% और ब्रिटानिया में 3% तक की तेजी देखी गई। इस हफ्ते रियल्टी शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। फीनिक्स मिल 6%, मैक्रोटेक डेवलपर्स 5.7%, शोभा लिमिटेड 4.3% और गोदरेज प्रॉपर्टीज 2% तक की तेजी के साथ बंद हुए। मेटल शेयरों में भी इस हफ्ते चमक देखने को मिली। हिंडाल्को 5.8%, जिंदल स्टील 4.9%, हिंदुस्तान कॉपर 3.8%, सेल 2.5% तक की तेजी के साथ बंद हुआ। इस हफ्ते बैंकिंग शेयरों पर दबाव देखा गया। निजी बैंकों में बंधन बैंक 8%, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 6%, कोटक बैंक 1.8% और आईसीआईसीआई बैंक 1.5% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं सरकारी बैंकों में बैंक ऑफ महाराष्ट्र 5.5% और बैंक ऑफ बड़ौदा 3%, यूनियन बैंक 2.7% और इंडियन बैंक 2.5% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 01 जुलाई 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"