वैश्विक बाजारों में अच्छे संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में हल्की बढ़त देखने को मिली। 400 अंकों की रेंज में कारोबार देखा गया।
डाओ 70 अंक चढ़ कर बंद हुआ। एसएंडपी (S&P) 500 पर लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली। एसजीएक्स (SGX) में भी आज मजबूती देखी गई। अच्छे वैश्विक संकेतों के कारण भारतीयबाजार की भी मजबूत शुरुआत हुई। आज के कारोबार की खास बात यह रही कि निफ्टी ने कारोबारी सत्र के दौरान 16100 का स्तर भी पार किया। स्मॉल कैप और मिडकैप में भी तेजी देखने को मिली। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,046 का निचला स्तर जबकि 16,150 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 53,927 का निचला स्तर जबकि 54,255 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 34,553 का निचला स्तर जबकि 34,966 का ऊपरी स्तर छुआ।
सेंसेक्स (Sensex) 427 अंक या 0.80% चढ़ कर 54,178, निफ्टी 50 (Nifty 50) 143 अंक या 0.89% चढ़ कर 16,133 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 596 अंक या 1.74% चढ़ कर 34,920 पर बंद हुआ। ब्लूमबर्ग न्यूज एजेंसी के हवाले से खबर आई की चीन की सरकार 22,000 करोड़ डॉलर के आर्थिक पैकेज पर विचार कर रही है। इस खबर के बाद हिंडाल्को में 6.07%, बेहतर तिमाही अपडेट के कारण टाइटन में 5.66%, टाटा स्टील 4.88% और एलएंडटी में 3.53% तक की तेजी देखी गई।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज 1.22%, सिप्ला 1.09%, भारती एयरटेल 1.03% और एचयूएल (HUL) 1.02% तक गिर कर बंद हुए।
ब्रोकरेज हाउस की ओर से कवरेज की शुरुआत किए जाने का असर शेयरों पर दिखा और स्टार हेल्थ 11.74% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं सिएट 9.53% और शोभा लिमिटेड में बेहतर तिमाही बिक्री के आंकड़ों से शेयर 9.83% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं बड़े दिनों बाद एनबीसीसी (NBCC) में 9.45% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। जीएमएम फॉडलर 3.70%, गोदरेज कंज्यूमर पर निगेटिव ब्रोकरेज के कारण शेयर 2.81% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं विजया डायग्नोस्टिक 2.62% और एल्गी इक्विपमेंट्स 2.48% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। चीन की ओर से राहत पैकेज के लिए विचार किए जाने खबर से मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिली। वेदांता 6.18%, जिंदल स्टील एंडपावर लिमिटेड 5.05%, नाल्को 5.25% और सेल (SAIL) 4.67% तक चढ़ कर बंद हुए। रियल्टी कंपनियों के लगातार तिमाही अपडेट आने की वजह से शेयरों में उछाल देखने को मिला। आईबी रियल एस्टेट 6.34%,फीनिक्स मिल्स 4.40%, गोदरेज प्रॉपर्टीज 2.37% और डीएलएफ 2.21% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा बैंकिंग शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। बैंक ऑफ बड़ौदा 5.58%, पीएनबी 3.51%, इंडसइंड बैंक 2.92% और आईसीआईसीआई बैंक 2.21% तक चढ़ कर बंद हुए। आज के कारोबार में टायर शेयरों में भी रफ्तार देखने को मिला। एमआरएफ (MRF) 2.88%, सिएट 9.53% और अपोलो टायर्स 4.80% मजबूती के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में एफएमसीजी (FMCG) शेयरों में बिकवाली देखी गई। गोदरेज कंज्यूमर 2.81%, एचयूएल 1.02%, नेस्ले 1% और ब्रिटानिया 0.54% तक गिर कर बंद हुए।
( शेयर मंथन 7 जुलाई, 2022)
Add comment