वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों की तेजी बरकरार रही। डाओ जोन्स में 350 अंकों का उछाल देखा गया।
एसएंडपी (S&P ) 500 में 1.5% की तेजी तो वहीं नैस्डैक में 2.25% की मजबूती रही। एसजीएक्स निफ्टी की आज मजबूत शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों का असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला। भारतीय बाजार की आज मजबूत शुरुआत हुई। बाजार में तेजी की हैट्रिक देखी गई। लगातार तीन हफ्ते से बाजार में तेजी देखी गई।कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,158 का निचला स्तर जबकि 16,275 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 54,279 का निचला स्तर जबकि 54,627 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 34,978 का निचला स्तर जबकि 35,262 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 303 अंक या 0.56% चढ़ कर 54,482, निफ्टी 50 (Nifty 50) 88 अंक या 0.54% चढ़ कर 16,220 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 204 अंक या 0.58% चढ़ कर 35,124 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 60 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 200 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 150 अंक संभला। इस हफ्ते निफ्टी 50 (Nifty 50) में 2.9% की तेजी देखी गई। निफ्टी 500 में 3.15% तो वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक 6% की तेजी रही। इस हफ्ते निफ्टी एफएमसीजी (FMCG) 5.7%, निफ्टी रियल्टी 4.7% और निफ्टी बैंक में 4.7% की तेजी देखी गई।इस हफ्ते निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाइटन 10%, एचयूएल (HUL) में 9.5% तक की तेजी रही। वहीं यूपीएल (UPL) 7.5% और एलएंडटी 7.3% तक चढ़ कर बंद हुए। इस हफ्ते निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) 4%,एचडीएफसी लाइफ 3.6%, जेएस डब्लू स्टील 2% और टीसीएस (TCS) 1.5% तक गिरा। इसके अलावा इस हफ्ते तेजी वाले दूसरे शेयरों में शोभा लिमिटेड 21%, सिएट 19%, एनेन्यू सुपरमार्ट (डी-मार्ट)16% और ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स में 14% तक की तेजी देखी गई। सरकार की ओर से विंडफॉल टैक्स लगाने का असर ऑयल इंडिया 14%, एमआरपीएल 12% तक की गिरावट के तौर पर दिखा। वहीं विजया डायग्नोस्टिक में 10% तक की गिरावट देखने को मिली। इस हफ्ते सरकारी बैंकिंग शेयरों में उछाल देखने को मिला। केनरा बैंक 14% और बैंक ऑफ बड़ौदा 9% तक चढ़ कर बंद हुए। निजी बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक 7.4% तो आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 5.1% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इस हफ्ते एफएमसीजी में चढ़ने वाले शेयरों में एचयूएल (HUL) 9.5%, इमामी 9% तक चढ़ कर बंद हुए। इस हफ्ते रियल्टी शेयरों में चढ़ने वालों में प्रेस्टीज एस्टेट 10% और ओबेरॉय रियल्टी 8.3%, गोदरेज प्रॉपर्टीज 6.33% और डीएलएफ (DLF) 5.2% तक चढ़ कर बंद हुए।
(शेयर मंथन, 08 जुलाई 2022)
Add comment