वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों पर भारी दबाव देखा गया। डाओ जोन्स पर 500 अंकों की रेंज में कारोबार देखने को मिला।
डाओ जोन्स 200 अंक फिसला। अच्छी शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली। कारोबार के आखिरी 2 घंटों में बिकवाली देखी गई। एसएंडपी (S&P) 500 और नैस्डैक में 1% की गिरावट देखी गई। सुस्त वैश्विक संकेतों के बावजूद भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में मुनाफावसूली के कारण गिरावट बढ़ी। आखिरी घंटे में मुनाफावसूली बढ़ने से बाजार दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी (Nifty 50) ने 15,950 का निचला स्तर जबकि 16,140 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 53,455 का निचला स्तर जबकि 54,211 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने 34,757 का निचला स्तर जबकि 35,308 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 372 अंक या 0.69% गिर कर 53,514 निफ्टी 50 (Nifty 50) 92 अंक या 0.57% गिर कर 15,967 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.87% या 304 अंक गिर कर 34,827 पर बंद हुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 3.31%, भारती एयरटेल 2.94%, एचडीएफसी (HDFC) 2.78% और एचडीएफसी बैंक में 2.44% तक की कमजोरी देखी गई। इंडसइंड बैंक में गिरावट की वजह इनसे जुड़े कुछ कंपनियों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से 9 जुलाई को चेन्नई में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर मामले की जांच करना रहा। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में जेएस डब्लू स्टील 2.46%, डिवीज लैब 2.48%, एचयूएल (HUL) 1.97% और सिप्ला 1.88% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में स्टर्लिंग एंड विल्सन 6.54% नुकसान के साथ बंद हुआ जिसकी वजह कंपनी के तिमाही परिणाम में घाटे में बढ़ोतरी है। इसके अलावा मेट्रो ब्रांड में 2.96%, एंड्यूरेंस टेक 3.92% और डॉ लाल पैथलैब्स 3.44% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में चढ़ने वाले शेयरों में केईसी इंटरनेशनल 9.56%, अनुपम रसायन 7.37%, क्लीन साइंस 6.89% और शिल्पा मेडिकेयर 5.21% तक बंद हुए। फार्मा शेयरों की सेहत आज सुधरती दिखी। अरविंदो फार्मा 4.52%, लॉरस लैब 4.08%, ग्रैन्युअल्स इंडिया 2.32% और ल्यूपिन 2.16% तक चढ़ कर बंद हुए। एफएमसीजी (FMCG) शेयरों में भी आज खरीदारी देखने को मिली। पेप्सिको के बेहतर परिणाम से वरुण बेवरेजेज में 2.49% तक की तेजी दिखी। एचयूएल (HUL) 1.97%, गोदरेज कंज्यूमर 1.87% और कोलगेट में 1.60% तक की तेजी देखी गई। ऑयल एंड गैस शेयरों पर कच्चे तेल की कीमतों में कमी का असर साफ तौर पर देखा गया।एचओईसी (HOEC) 3.29%, चेन्नई पेट्रो 2.65%, गेल (GAIL) 1.08% और एमआरपीएल (MRPL) 0.70% तक की कमजोरी देखी गई। बैंकिंग शेयरों में भी आज गिरावट देखी गई। इंडसइंड बैंक 3.31%, एचडीएफसी बैंक 2.44%, बंधन बैंक 1.75% और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 1.01% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन 13 जुलाई, 2022)
Add comment