शेयर मंथन में खोजें

कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण बाजार गिरावट के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों पर भारी दबाव देखा गया। डाओ जोन्स 165 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ।

 

वहीं एसएंडपी (S&P) 500 1.2% जबकि नैस्डैक 2.25% लुढ़का। कारोबारी सत्र के दौरान लगभग सभी सेक्टर्स पर दबाव देखने को मिला। एसजीएक्स (SGX) की आज कमजोरी के साथ शुरुआत हुई लेकिन बाद में यह कमजोरी बढ़ती चली गई। कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय बाजार की भी कमजोर शुरुआत हुई। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में गिरावट और बढ़ी। आखिरी घंटे में मुनावसूली बढ़ने से बाजार दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ। पिछले कुछ कारोबारी सत्र में बैंक निफ्टी से सहारा मिल रहा था लेकिन आज के सत्र में वह भी नहीं देखने को मिला। रुपये में गिरावट का दौर थमता नहीं दिख रहा है और यह आज 79.65 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया। इसका असर यह हुआ कि लगभग सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली देखी गई। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी (Nifty 50) ने 16,031 का निचला स्तर जबकि 16,159 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 53,825 का निचला स्तर जबकि 54,236 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने 35,047 का निचला स्तर जबकि 35,420 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 509 अंक या 0.94% गिर कर 53,886 निफ्टी 50 (Nifty 50) 158 अंक या 0.97% गिर कर 16058 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.95% या 337 अंक गिर कर 35132 पर बंद हुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स 3.05%, हिंडाल्को 2.61%, एचसीएल टेक में नतीजों से पहले दबाव देखा गया और शेयर 1.67% और नेस्ले 1.97% तक की कमजोरी देखी गई। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में भारत फोर्ज 3.37%, एचपीसीएल 3.72%, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस 3.64% और आरबीएल बैंक 3.11% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में एनएमडीसी था जिसके फाइन और लंप आयरन ओर की कीमतों में 500 रुपये प्रति टन की कटौती के ऐलान के बाद शेयर में दबाव देखा गया और यह 5.32% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। यूरेका फोर्ब्स ने नवनीत पोटा को 5 साल के लिए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी निदेशक नियुक्त करने का ऐलान किया जिसके बाद शेयर में करीब 12.06% तक का उछाल देखने को मिला। 16 अगस्त से नवनीत पोटा कार्यभार संभालेंगे। आपको बता दें कि हाल ही में उन्होंने जुबिलेंट फूडवर्क्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर काम कर रहे थे। अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को बंगलुरू में अमिटी कैंपस के निर्माण के लिए 150 करोड़ रुपये का का नया ऑर्डर मिला है जिसके कारण शेयर में करीब 7.24% तक की तेजी देखी गई। वहीं आईटीआई (ITI) में 16.63% तक तक की तेजी देखी गई। इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में एनटीपीसी 1.59%,, इंडस टावर्स 3.91%, बंधन बैंक 2.69% और ओबेरॉय रियल्टी में 1.89% तक की मजबूती देखी गई। चुनिंदा शेयरों में भी तेजी देखने कोमिली जिसमें जेके टायर 2.87%, हाइकल 4.39%, पोकरणा 8.78% और बीएसई (BSE) में 3.88% तक का उछाल देखा गया।

 

( शेयर मंथन 12 जुलाई, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"