शेयर मंथन में खोजें

मजबूत वैश्विक संकेतों से बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 379, निफ्टी 127 अंक चढ़कर बंद

वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में शानदार कारोबार देखा गया।

 दो दिनों में डाओ जोंस में 575 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ, वहीं नैस्डैक भी 3% की तेजी के साथ बंद हुआ। एसजीएक्स (SGX) की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के दम पर भारतीय बाजारों की मजबूत शुरुआत हुई। बाजार में ऊपरी स्तर पर हल्की मुनाफावसूली देखी गई। खास बात यह रही कि 8 अप्रैल के बाद निफ्टी 17,800 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय बाजार की शानदार शुरुआत हुई है। लंबी छुट्टी के बाद भारतीय बाजार में जमकर खरीदारी देखने को मिली। कमोडिटी की कीमतों में गिरावट से भी बाजार को सहारा मिला। बाजार की तेजी में कुछ कंपनियों के बेहतर नतीजों का भी असर देखा गया। सेंसेक्स (Sensex 30) ने 59,674 का निचला स्तर जबकि 59,923 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,764 का निचला स्तर जबकि 17,839 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 39,120 का निचला स्तर जबकि 39,444 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.64% या 379 अंक चढ़ कर 59,842 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.72% या 127 अंक चढ़ कर 17,825 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.51% या 197 अंक चढ़ कर 39,240 पर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एचडीएफसी लाइफ 4.71%, आयशर मोटर्स 3.98%, मारुति सुजुकी 3.50% और बीपीसीएल 3.59% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। बीएसई ऑटो इंडेक्स के अब तक के ऊपरी स्तर पर होने से ऑटो शेयरों में तेजी रही। फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस में बढ़ने वाले शेयरों में एस्कॉर्ट्स कुबोटा 9.58%, हनीवेल ऑटोमेशन 6.55%, अपोलो टायर्स 5.95% और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड 4.70% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। इसके अलावा चढ़ने वाले दूसरे शेयरों में आईबी रियल एस्टेट 15.89%,गुजरात अल्कलीज 9.81%, हिंदुस्तान जिंक 7.12% और पॉलीप्लेक्स कॉर्प 5.06% तक का उछाल देखा गया। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में यूटीआई एएमसी (AMC) और एचडीएफसी एएमसी रहे। टाटा एसेट मैनेजमेंट की यूटीआई एएमसी (AMC) में 45% हिस्सा खरीद पर विचार की खबर के बाद शेयर करीब 15.08% चढ़ कर बंद हुआ। वहीं एचडीएफसी एएमसी में 1.28 करोड़ शेयर यानी करीब 5.6% इक्विटी का सौदा देखने को मिला। ABRDN ने 1.28 करोड़ शेयरों की बिक्री की है। इस बड़ी डील के बाद शेयर करीब 11.49 फीसदी तक चढ़ कर बंद हुआ। आज के कारोबार में खबरों में रहने वाले शेयरों में डीएफएम फूड्स था जिसके प्रोमोटर (प्रवर्तक) एडवेंट इंटरनेशनल ने कंपनी को डीलिस्ट करने का प्रस्ताव दिया है। इसके कारण शेयर 19.99% यानी अपर सर्किट पर बंद हुआ। वहीं मैक्स हेल्थकेयर में 27% इक्विटी का सौदा देखने को मिला। यह करीब 26.4 करोड़ शेयरों बराबर है। ब्लॉक डील के कारण शेयर 9.66% तक चढ़ कर बंद हुआ। नवकार कॉर्प में गिरावट की वजह उसके वलसाड ऑपरेशन को बेचने की खबर रही। कंपनी 835 करोड़ रुपये में वलसाड ऑपरेशन अदानी लॉजिस्टिक को बेचने का फैसला किया है। कंपनी का शेयर 16.51% के नुकसान के साथ बंद हुआ। कमजोर नतीजे और ब्रोकरेज हाउसेज की ओर से रेटिंग डाउनग्रेड किए जाने से शेयर करीब 12.41% तक गिर कर बंद हुआ। इसके अलावा जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिली उसमें ग्रासिम 1.91%, हिंडाल्को 1.68%, मणप्पुरम फाइनेंस 3.53% और मेट्रोपोलिस में 2.38% तक की कमजोरी देखी गई।

(शेयर मंथन 16 अगस्त, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"