वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में शानदार रिबाउंड देखा गया। डाओ 435 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई के करीब बंद हुआ।
वहीं नैस्डैक के 7 दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगता दिखा। आईफोन (iPhone 14) और अन्य नए उत्पादों के बाजार में उतारने पर एप्पल 1% ऊपर बंद हुआ। एसजीएक्स निफ्टी की मजबूत शुरुआत हुई। एशियाई बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। वैश्विक बाजारों से मिले दमदार संकेतों के कारण भारतीय बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। बैंकिंग शेयरों में ज्यादा खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी बैंक 11 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। सभी इंडेक्स में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स (Sensex 30) ने 59,316 का निचला स्तर जबकि 59,712 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,692 का निचला स्तर जबकि 17,808 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 39,706 का निचला स्तर जबकि 40,266 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 1.22% या 659 अंक चढ़ कर 59,688 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.99% या 174 अंक चढ़ कर 17,799 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 1.91% या 753 अंक चढ़ कर 40,209 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 106 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 372 अंक संभला। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 500 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) 3.98%, एक्सिस बैंक 3.22%, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) 2.58% और महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.5% तक चढ़ कर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक ने अब तक के उच्चतम स्तर को छुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हिंडाल्को 2.84%, टाटा स्टील 1.63%, एसबीआई लाइफ 1.04% और कोल इंडिया 1% तक की गिरावट के साथ बंद हुए। श्री सीमेंट 5.51%, बजाज होल्डिंग 10.32%, सोनाटा सॉफ्टवेयर 6.59% और इंडियन बैंक 6.6% तक चढ़ कर बंद हुए। आज के कारोबार में डायग्नोस्टिक शेयरों में तेजी देखने को मिली। विजया डायग्नोस्टिक 5.89%, मेट्रोपोलिस 5.56%, थायरोकेयर 4.67% और कृष्णा डायग्नोस्टिक्स 3.20% तक के उछाल के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में सीमेंट शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली। जेके लक्ष्मी सीमेंट 11.33%, स्टार सीमेंट 7.31%, ओरिएंट सीमेंट 4.66% और जेके सीमेंट 4.15% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में एंजल वन 7.27%, आरती ड्रग्स 6.37%, बिड़ला कॉर्प 5.87% और एफल लिमिटेड 4.81% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं गिरने वाले शेयरों में एमएमटीसी (MMTC), वॉकहार्ट 2.77%, हिंडाल्को 2.84% और टाटा कॉफी 2.74% तक गिर कर बंद हुए।
(शेयर मंथन 08 सितंबर, 2022)
Add comment