वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। शुक्रवार को डाओ 375 अंक उछलकर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक में 2 फीसदी की तेजी देखी गई।
एसजीएक्स निफ्टी की हल्की मजबूत शुरुआत हुई। एसजीएक्स में आज उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखा गया। जापान को छोड़ ज्यादातर एशियाई बाजार आज बंद रहे। वैश्विक बाजारों से मिले दमदार संकेतों के कारण भारतीय बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। निफ्टी 17,900 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। वहीं निफ्टी फ्यूचर्स ने कारोबारी सत्र के दौरान 18005 का स्तर भी छुआ। स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स (Sensex 30) ने 59,913 का निचला स्तर जबकि 60,284 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,889 का निचला स्तर जबकि 17,980 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 40,378 का निचला स्तर जबकि 40,685 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.54% या 322 अंक चढ़ कर 60,115 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.58% या 103 अंक चढ़ कर 17,936 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.39% या 158 अंक चढ़ कर 40,574 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 50 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 200 अंक संभला। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 200 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में डिवीज लैब 2.08%, यूपीएल (UPL) 1.93%, ऐक्सिस बैंक 2.06% और टेक महिंद्रा 2.08% तक चढ़ कर बंद हुआ। लगातार तेजी में रहने के बाद कोल इंडिया में आज बिकवाली का दौर देखने को मिला। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में कोल इंडिया 2.57%, श्री सीमेंट 1.51%, एचडीएफसी 0.51% और नेस्ले 0.44% तक की गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा चढ़ने वाले दूसरे शेयरों में कैंपस एक्टिववियर 9.68%, एचएएल (HAL) 7.40%, अवंती फीड्स 6.74% और टाइटन 2.2% तक चढ़ कर बंद हुए। साथ ही केईसी (KEC) इंटरनेशनल 9.40%, फाइन ऑर्गेनिक्स 8.80%, एस्ट्राजेनेका 7.01% और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्प 7.18% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में असाही इंडिया ग्लास 6.36%,, ग्रिंडवेल नॉर्टन 4.78%, आईबी हाउसिंग फाइनेंस 3.44% और किम्स (KIMS) 3.26% तक गिर कर बंद हुए।
(शेयर मंथन 12 सितंबर, 2022)
Add comment