भारतीय शेयर बाजार की नजर अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव पर लगी हुई है।
मेरा मानना है कि रिपब्लिकन पार्टी के मिट रोमनी अगर विजयी होते हैं, तो बाजार में अच्छी उछाल देखने को मिल सकती है। ऐसी परिस्थिति में दिसंबर तक निफ्टी 5950-6050 तक जा सकता है। रोमनी की विजय से आईटी और दवा क्षेत्र को सबसे ज्यादा बल मिलने की उम्मीद है। मेरी सलाह है कि निवेशक टीसीएस, विप्रो, एचसीएल टेक, सिप्ला और रैनबैक्सी में लंबी अवधि के लिहाज से निवेश कर सकते हैं।
दूसरी तस्वीर यह है कि अगर बराक ओबामा दोबारा चुन कर आते हैं, तो घरेलू बाजार में कोई नकारात्मक या सकारात्मक असर नहीं दिखेगा। आने वाले दिनों में निफ्टी नीचे की ओर 5500-5650 तक जा सकता है। हालाँकि बाजार में गिरावट पूरी हो जाने के बाद बैंकिंग क्षेत्र में मजबूती आ सकती है। पशुपति सुब्रमण्यम, निवेश सलाहकार (Pisupati Subramanyam, Investment Advisor)
(शेयर मंथन, 06 नवंबर 2012)
Add comment