इंडेक्स फंड और ईटीएफ का बढ़ता चलन - यूटीआई म्यूचुअल फंड के श्रवण गोयल से बातचीत
हाल में पैसिव फंडों यानी इंडेक्स फंड और ईटीएफ को लेकर निवेशकों की रुचि बढ़ी है और साथ ही म्यूचुअल फंड कंपनियों ने इनके माध्यम से निवेश के काफी नये विकल्प सामने रखे हैं। काफी नये एनएफओ भी आये हैं।