Adani Ports and Special Economic Zone Ltd Share Latest News: स्टॉक में 900 रुपये के स्तर का रखें ध्यान
Expert Shomesh Kumar: इस स्टॉक की चाल थोड़ी-बहुत ऊपर-नीचे चलेगी। इसमें मजबूत समर्थन 900 रुपये के स्तर के आसपास आयेगा। इस स्टॉक में अगर अवशिष्ट या शेष बिक्री आती भी है, तो भी 20% से ज्यादा गिरावट की आशंका नहीं होगी।