शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट के बावजूद अडानी समूह के अधिकांश शेयरों में तेजी दर्ज की गयी। अडानी पावर और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में जहाँ निवेशकों ने खूब दिलचस्पी दिखायी। तो अडानी ग्रीन और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला।
अडानी समूह के शेयरों में तेजी के लिए अमेरिका में हुए एक इस्तीफे को बड़ी वजह माना जा रहा है। दरअसल, अमेरिकी जाँच एजेंसी एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और अब उनकी जगह भारतीय मूल के कुश पटेल लेंगे।
ये क्रिस्टोफर रे ही थे, जिनके कार्यकाल में अडानी समूह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और अमेरिकी अदालत में इस मामले में सुनवाई चल रही है। इस खबर के बाद अडानी के शेयरों में निवेशकों का विश्वास बढ़ा है, जिससे शेयरों की कीमत में तेजी देखी जा रही है। दूसरी तरफ, रे के इस्तीफे के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भी खुशी जाहिर करते हुये कहा है कि अब अमेरिका में कानूनी शासन होगा।
अमेरिकी कोर्ट के अडानी समूह के खिलाफ उठाये गये कदम के बाद समूह को आर्थिक तौर पर बड़ा नुकसान झेलना पड़ा था। अडानी पर लगे रिश्वत के आरोपों के बाद केन्या ने समूह के साथ दो बड़े समझौतों को रद्द करने का फैसला किया था। पहला सौदा 700 मिलियन डॉलर का था, जिसमें पावर ट्रांसमिशन लाइनों का निर्माण शामिल था। वहीं 1.8 बिलियन डॉलर का दूसरा सौदा एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए हुआ था।
हालाँकि, अमेरिकी कोर्ट के आरोपों को अडानी समूह ने खारिज कर दिया था और उनके आरोपों को बेबुनियाद बताया था। इसके बाद से अडानी समूह के शेयरों ने नुकसान की काफी हद तक भरपाई की है। गुरुवार को कारोबार की समाप्ति पर अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 46.75 अंकों की बढ़त के साथ 2,504 रुपये के स्तर पर बंद हुये। वहीं, अडानी पावर के शेयरों में 18.30 अंकों की तेजी दर्ज की गयी और यह 537.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
इसके अलावा, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में 27.10 अंकों तेजी देखी गयी और यह 818.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। साथ ही अडानी ग्रीन के शेयर 73.20 अंक चढ़कर 1,221.25 रुपये के स्तर पर बंद हुये।
(शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)