ऑनलाइन फूड डिलीवरी की बड़ी कंपनी जोमैटो के शेयरों में शुक्रवार को बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिला। कंपनी के 9.35 करोड़ शेयरों में ब्लॉक डील हुआ है। यह ब्लॉक डील बाजार खुलने से पहले यानी प्री-ओपन मार्केट में हुआ था। यह ब्लॉक डील 120.5 रुपये औसत प्रति शेयर के भाव पर हुआ है। कुल मिलाकर देखें तो यह ब्लॉक डील 1127 करोड़ रुपये की है।
इक्विटी के हिसाब से यह ब्लॉक डील करीब 1.06% का है। शेयर बिक्री करने वाले फंड या हाउस की जानकारी नहीं है। हालाकि बाजार मेंचल रही खबरों के मुताबिक यह ब्लॉक डील सॉफ्ट बैंक वेंचर कैपिटल फंड (एसवीएफ) ग्रोथ सिंगापुर ने की है। आपको बता दें कि सॉफ्ट बैंक लगातार जोमैटो में अपनी हिस्सेदारी घटा रहा है। इससे पहले अक्टूबर में भी सॉफ्ट बैंक वेंचर कैपिटल फंड (एसवीएफ) ग्रोथ सिंगापुर ने 1.09% की हिस्सेदारी बेची थी। यह सौदा करीब 1040.5 करोड़ रुपये की थी। इससे पहले अगस्त में भी ओपन मार्केट के जरिए सॉफ्ट बैंक ने 1.16% हिस्सेदारी 947 करोड़ रुपये में बेची थी। पिछले साल अगस्त में कंपनी नेब्लिंकिट का अधिग्रहण किया था। इन शेयरों में 12 महीने का लॉक इन पीरियड था।
कंपनी के प्रदर्शन को देखते हुए कई ब्रोकरेज फर्म्स शेयरों पर बुलिश हैं। सिटी ने 145 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। यूबीएस (UBS) ने लक्ष्य 125 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया है। कुल 29 एनालिस्ट में से 25 की शेयर पर खरीदारी की राय दी है। बाकी के चार एनालिस्ट ने बिकवाली की राय दी है। पिछले 1 साल में कंपनी के शेयर में 91.22% का उछाल देखने को मिला है। कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1.27% गिर कर 120.15 पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 9 दिसंबर 2023)
Add comment