दवा कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यूएसएफडीए (USFDA) से दवा के लिए अंतिम मंजूरी मिली है।
कंपनी को यह मंजूरी लैकोसामाइड यानी Lacosamide दवा के लिए मिली है। यह दवा 50,100, 150 और 200 मिली ग्राम क्षमता में मौजूद होगी। यह दवा रेफरेंस लिस्टेड ड्रग विमपैट टैबलेट के समना है। इस मंजूरी के बाद कंपनी दवा के उत्पादन और बिक्री कर सकेगी। इस दवा का इस्तेमाल मिर्गी के दौरान आंशिक तौर पर इलाज के लिए किया जाता है। इस दवा का उत्पादन कंपनी के अहमदाबाद स्थित मोरेया इकाई में की जाएगी। इस दवा का अमेरिकी बाजार में सालाना 2067.7 करोड़ रुपये की है। कंपनी को दिसंबर महीने में अब तक 6 दवाओं के लिए मंजूरी मिली है। पिछली तिमाही में कंपनी को 9 नई दवाओं के लिए मंजूरी मिली थी। इसके अलावा कंपनी को ZYIL1 के शुरुआती फेज II क्लिनिकल ट्रायल को भी अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर (USFDA) से मंजूरी मिल गई है। इस दवा का इस्तेमाल पार्किंसन (Parkinson) के मरीजों पर क्लिनकल ट्रायल करने को भी मंजूरी मिली है।
ZYIL1 दवा का इस्तेमाल Parkinson बीमारी में किया जाएगा। कंपनी को अब तक 384 दवाओं के लिए मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी अब तक 448 दवाओं के लिए अर्जी दे चुकी है। कंपनी 2003-04 से दवाओं के लिए अर्जी दे रही है। कंपनी के शेयर ने आज 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर छुआ। कंपनी के शेयर 5.34% चढ़ कर 680.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2023)
Add comment