निजी क्षेत्र की दिग्गज बैंकों में से एक आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बैंक के मुनाफे में 17.4% की बढ़ोतरी हुई है।
बैंक का मुनाफा 9121.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,707.5 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं बैंक के ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई (NII) में भी 8.1% की वृद्धि देखने को मिली है। ब्याज से शुद्ध आय 17,666.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 19,092.8 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर सकल एनपीए (NPA) यानी एनपीए 2.3% से घटकर 2.16% के स्तर पर आ गया है। वहीं नेट एनपीए 0.44% से घटकर 0.42% हो गया है। सालाना आधार पर प्रोविजन में 55.6% की गिरावट देखने को मिली है। प्रोविजन 1619.8 करोड़ रुपये से घटकर 718.5 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन में 31.5% की गिरावट देखने को मिली है। प्रोविजन 1049.4 करोड़ रुपये से घटकर 718.5 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.43% से बढ़कर 4.4% हो गया है। बोर्ड ने 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है। बैंक के लोन कारोबार में 16.8% की वृद्धि हुई है। बैंक के जमा वृद्धि में 19.6% की बढ़ोतरी हुई है। रिटेल एडवांस में 19.4% की वृद्धि हुई है। बैंक ने एआईएफ के लिए पहले से किए गए 116.6 करोड़ रुपये के प्रोविजन को वापस किया है। बैंक के बोर्ड ने डेट के जरिए 25,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी है। बैंक को शुद्ध ब्याज मार्जिन दायरे में रहने की उम्मीद है। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 4.72% चढ़ कर 1160.15 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 29 मार्च, 2024)
Add comment