घरों के लिए लोन मुहैया कराने वाली कंपनी कैनफिन होम्स ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने शानदार नतीजे पेश किए हैं। हालाकि डिस्बर्समेंट के मोर्चे पर थोड़ी निराशा हुई है।
इसमें गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के मुनाफे में 26% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। मुनाफा 165.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 209 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई (NII) में भी 25.5% की वृद्धि दर्ज हुई है। एनआईआई 261.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 327.8 करोड़ रुपये हो गया है। कैनफिन होम्स का तिमाही आधार पर सकल एनपीए (NPA) 0.91% से घटकर 0.82% हो गया है। वहीं शुद्ध एनपीए 0.49% से घटकर 0.42% पर आ गया है। वित्त वर्ष 2024 के लिए शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.92% से बढ़कर 3.96% के स्तर पर पहुंच गया है। डिस्बर्समेंट 8.8% गिर कर 2538 करोड़ रुपये से 2314 करोड़ रुपये रह गया है। लोन बुक में 11% की वृद्धि दर्ज हुई है। कंपनी का रिटर्न ऑन एसेट 2.32% से बढ़कर 2.54% हो गया है। वहीं रिटर्न ऑन इक्विटी 18.18% से बढ़कर 19.25% दर्ज हुआ है। कंपनी के बोर्ड ने 4 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी के 21 राज्यों में 213 शाखाएं हैं। कंपनी का शेयर 2.19% चढ़ कर 762.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 30 अप्रैल, 2024)
Add comment