शेयर मंथन में खोजें

चौथी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा 18.2% बढ़ा

कोटक महिंद्रा बैंक ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बैंक का मुनाफा 18.2% बढ़ा है। बैंक का मुनाफा 3495.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 4133.3 करोड़ रुपये हो गया है।

वहीं बैंक के शुद्ध ब्याज आय यानी एनआईआई (NII) में 13.2% की बढ़ोतरी हुई है। शुद्ध ब्याज आय 6102.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 6909.4 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर सकल एनपीए (NPA) 1.73% से घटकर 1.39% हो गया है, जबकि शुद्ध एनपीए 0.34% पर सपाट रहा है। बैंक ने 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। सालाना आधार पर प्रोविजन में 78.7% की बढ़ोतरी हुई है। प्रोविजन 147.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 263.7 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन में 54.5% की गिरावट देखने को मिली है। प्रोविजन 579.1 करोड़ रुपये से घटकर 263.7 करोड़ रुपये रहा है। चौथी तिमाही में स्लिपेजेज यानी नए एनपीए 823 करोड़ रुपये से बढ़कर 1305 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर नए एनपीए में 10.9% की बढ़ोतरी हुई है और यह 1177 करोड़ रुपये से बढ़कर 1305 करोड़ रुपये हो गया है।
बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) 5.22% से बढ़कर 5.28% हो गया है। बैंक को फी से होने वाली आय में 28% की वृद्धि देखने को मिली है। फी से होने वाली आय 1928 करोड़ रुपये से बढ़कर 2467 करोड़ रुपये हो गया है। चौथी तिमाही में जमा वृद्धि 23.6% हो गया है। रिटर्न ऑन एसेट सालाना आधार पर 3.06% से घटकर 2.92% हो गया है। वहीं रिटर्न ऑन इक्विटी 16.88% से घटकर 16.85% पर आ गया है। बैंक ने तीसरी तिमाही में किए गए 190 करोड़ रुपये के प्रोविजन में से चौथी तिमाही में 157 करोड़ रुपया एआईएफ (AIF) के तहत किए गए प्रोविजन में से रिलीज किया है। आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने एआईएफ पर प्रोविजन नियमों में ढील दी है। साथ हीं बैंक ने हाल ही में आरबीआई की ओर से किए गए कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि बैंक ने नए ग्राहक जोड़ने के साथ साथ क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी है। कंपनी के क्रेडिट कार्ड पर असर पड़ा है। सालाना आधार पर मुनाफे में 300 से 450 करोड़ रुपये का असर देखने को मिलेगा। वित्त वर्ष 2025 में बैंक की करीब 150 शाखाएं जोड़ने की योजना है। शुक्रवार को बैंक का शेयर 1.84% गिर कर 1546.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।  

(शेयर मंथन, 05 मई 2024)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"