खबरों के अनुसार हिंडाल्को (Hindalco) एक अमेरिकी कंपनी का अधिग्रहण कर सकती है।
खबर है कि हिंडाल्को अमेरिका में स्थित एल्युमीनियम उत्पाद निर्माता एलर्सिस को 250 करोड़ डॉलर में खरीद सकती है। हिंडाल्को और इसकी कनाडाई इकाई नोवेलिस इस सौदे के लिए ऋण जुटा रही हैं। इस बीच बीएसई ने हिंडाल्को से अधिग्रहण संबधित खबर पर रुख साफ करने को भी कहा है।
उधर आज पूरे दिन हिंडाल्को का शेयर दबाव में रहा। बीएसई में 211.95 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 213.50 रुपये पर शुरुआत के बाद हिंडाल्को का शेयर कारोबार के दौरान 194.85 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। सत्र के अंत में यह 13.70 रुपये या 6.46% की कमजोरी के साथ 198.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2018)
Add comment