म्यूचुअल फंड में व्यवस्थित निवेश योजना (एसआईपी) के जरिये निवेश पहली पसंद बनता जा रहा है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी ) के आँकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2024 में म्यूचुअल फंड में एसआईपी के माध्यम से रिकॉर्ड निवेश हुआ है।
अक्टूबर में रिकॉर्ड निवेश
एम्फी के आँकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में म्यूचुअल फंड्स में 25,323 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इसी साल सितंबर में निवेश की रकम 24,509 करोड़ रुपये थी। पिछले साल अक्टूबर में ही एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड्स में 16,928 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था, जो इस साल अक्टूबर में हुए निवेश की रकम से करीब 8400 करोड़ रुपये कम है।
इक्विटी म्यूचुअल फंड में अंतर्वाह बढ़ा
एम्फी के आँकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2024 में इक्विटी म्यूचुअल फंड में अंतर्वाह (इंफ्लो) करीब 22% बढ़कर 41,887 करोड़ रुपये हो गया। ये लगातार 44वाँ महीना है जब इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश बढ़ा है। निवेश किसी एक में नहीं बल्कि लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप तीनों श्रेणियों में की योजनाओं में बढ़ा है।
सभी श्रेणियों में बढ़ा निवेश
एम्फी के आँकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2024 में जहाँ लार्ज-कैप फंड में 3,452 करोड़ रुपये, मिड-कैप फंड में 4,883 करोड़ रुपये और स्मॉल-कैप फंड में 3,772 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। वहीं, 16,863 करोड़ रुपये का सबसे ज्यादा निवेश हाईब्रिड फंड में हुआ है, जो सितंबर 2024 में 4901 करोड़ रुपये था। हालाँकि पिछले महीने के मुकाबले श्रेत्रीय और थीमैटिक फंड्स के निवेश में थोड़ी गिरावट आई है। सितंबर 2024 में इन योजनाओं में 13,255 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था जो कि अक्टूबर में घटकर 12,278 करोड़ रुपये रह गया। सभी म्यूचुअल फंड का एएमयू (एसेट अंडर मैनेजमेंट) अक्टूबर 2024 में 67.25 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि सितंबर में ये ही 67.09 करोड़ रुपये था।
(शेयर मंथन, 12 नवंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)