एक निवेशक : अपार इंडस्ट्रीज (Apar Industries) में एंट्री इस लेवेल पर कर सकते हैं क्या या निवेश के लिए कौन सा लेवेल सही है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : अभी अपार इंडस्ट्रीज का स्टॉक बहुत बढ़ा हुआ है, इसलिए इस समय तो लेना ठीक नहीं रहेगा। लेकिन इसे गिरावट में खरीदारी के स्टॉक के तौर पर ले सकते हैं। इसका 1880-1890 रुपये वाला बॉटम जब तक बना रहता है, तब तक इसे गिरावट में खरीद सकते हैं। यह शेयर खरीदारी के दबाव में है, तो इसमें कभी भी नरमी आ सकती है। इसका भाव 1860 रुपये के नीचे जाने पर स्ट्रक्चर बिगड़ जायेगा, तब इसे लेना ठीक नहीं होगा।
#aparindustriessharelatestnews #aparindustriesshareanalysis #aparindustriessharenews #aparindustriesshare #aparindustriesshareprice #aparindustriessharereview #aparindustriessharetarget #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 25 फरवरी 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)