एकेजी : मैंने सिंफनी मध्यम अवधि के लिए 1080 रुपये के भाव पर खरीदा है। आपकी राय क्या है?
Expert Vikas Sethi: ये बहुत अच्छी कंपनी है और आपने खरीदा भी सही जगह पर है। इसमें आपको 10% के आसपास मुनाफा भी हो रहा है। मुझे लगता है कि जिस तरह की गर्मी इस बार रही है, उसे देखते हुए विद्युत उपकरण बनाने वाली कंपनियों के स्टॉक में अच्छी चाल देखने को मिल सकती है। इनके तिमाही नतीजे भी अच्छे रहने की मुझे उम्मीद है। इसलिए मुझे लगता है कि आपको अभी इस स्टॉक को होल्ड करना चाहिए और तिमाही नतीजे आने के बाद निकलने के बारे में सोचना चाहिए।
(शेयर मंथन, 04 अगस्त 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)