शेयर बाजार में मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) और मन्नाप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयर भाव में तेजी का रुख बरकरार है।
बीएसई में कल के कारोबारी सत्र की मजबूती को जारी रखते हुए आज मुथूट का शेयर 152.65 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। कल के कारोबार में कंपनी के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया था।
आज के कारोबार में इस शेयर में भारी मात्रा में कामकाज देखने को मिल रहा है। आज कंपनी के 14.06 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। इस शेयर में कामकाज की दो हफ्तों की औसत मात्रा 0.92 लाख रही है। दोपहर 12:40 बजे यह 17.58% की मजबूती के साथ 151.65 रुपये पर है।
मन्नाप्पुरम फाइनेंस का शेयर भी आज 21.75 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। कल के कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया था। आज के कारोबार में इस शेयर में भारी मात्रा में कामकाज देखने को मिल रहा है। आज कंपनी के 55.11 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। इस शेयर में कामकाज की दो हफ्तों की औसत मात्रा 10.09 लाख रही है। आज यह 19.83% की मजबूती के साथ 21.75 रुपये पर है।
गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने एनबीएफसी (NBFC) को सोने के एवज में कर्ज सीमा 60% से बढ़ा कर 75% तक देने की मंजूरी दे दी है। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2014)
Add comment