शेयर बाजार में आज के कारोबार में जेट एयरवेज (Jet Airways) के शेयर में मजबूती का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) में आज सुबह यह शेयर उछल कर 232.40 रुपये तक चला गया। हालाँकि अभी यह अपने ऊपरी स्तरों से थोड़ा फिसला है, लेकिन सुबह 0.951 बजे यह तकरीबन 8% चढ़ कर 228.15 रुपये पर है।
खबर है कि भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग (CCI) ने अबू धाबी- स्थित ऐतिहाद एयरवेज (Etihad Airways) को जेट प्रिविलेज प्राइवेट लिमिटेड (Jet Privilege Private Ltd.) में 50.1% हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दे दी। जेपीपीएल दरअसल जेट एयरवेज की कस्टमर लॉयल्टी प्रोग्राम यूनिट है। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2014)
Add comment