आज भारतीय शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ।
अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिली मजबूती के चलते आज भारतीय शेयर बाजार ने हरे रंग में कारोबार की शुरुआत की। दिन भर के कारोबर में दोनों सूचकांक हरे निशान में ही रहे। दोपहर 1.15 बजे सेंसेक्स लुढ़क कर 26,926 तक आ गया लेकिन इसके बाद बाजार ने फिर बढ़त बनायी और अंत में दोनों सूचकांक हरे निशान में ही बंद हुआ।
अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 234 अंक या 0.87% बढ़ कर 27,080 पर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 60 अंक या 0.74% की हल्की बढ़त के साथ 8,189 पर बंद हुआ।
आज सुबह सेंसेक्स (Sensex) 129 अंक या 0.48% की बढ़त के साथ 26,974 पर खुला। वहीं एनएसई (NSE) में निफ्टी ने 57 अंक या 0.70% की बढ़त के साथ 8,186 पर कारोबार की शुरुआत की।
छोटे-मँझोले शेयरों में आज सपाट स्थिति में बंद हुए। बीएसई मिडकैप में 0.06% गिर कर सपाट स्थिति में बंद हुआ तो वहीं बीएसई स्मॉलकैप भी 0.19% मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। इसी तरह एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में 0.08% और सीएनएक्स स्मॉलकैप 0.04% की गिरावट के साथ सपाट स्थिति में हंद हुए।
क्षेत्रवार देखें तो आज ज्यादातर क्षेत्रों में बढ़त का रुख बना रहा। आईटी (1.51%), टीईसीके (1.29%), मेटल (0.99%), कैपिटल गुड्स (0.57%), बैकिंग (0.51%), हेल्थकेयर (0.37%), एफएमसीजी (0.33%), ऑटो (0.42%), रियल्टी (0.04%), रियल्टी (0.04%) बढ़त के साथ बंद हुए। तो वहीं तेल-गैस (-1.08%),कंज्यूमर ड्यूरेबल (-0.18%), पावर (-0.10%) लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 9 अगस्त 2015)
Add comment