कल अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याद दरों में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी किये जाने के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आयी।
दरें बढ़ने से अमेरिकी बाजार और एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखी गयी। आज ऊर्जा शेयरों में खरीदारी हुई, जबकि बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही।
बीएसई सेंसेक्स 33,136.18 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 33,206.99 पर खुला। 33,281.77 का का ऊपरी स्तर छू कर कारोबार के अंत में सेंसेक्स 129.91 अंक या 0.39% की कमजोरी के साथ 33,006.27 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,155.25 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,167.50 पर खुल कर 40.50 अंकों या 0.50% की कमजोरी के साथ 10,114.75 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,207.85 और निचला स्तर 10,105.40 का रहा।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के मुकाबले छोटे-मंझोले सूचकांकों में अधिक गिरावट आयी। बीएसई मिडकैप में 0.75% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.25% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.84% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.44% की कमजोरी आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 09 शेयर हरे और बाकी 22 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी में 2.45%, इंडसइंड बैंक में 1.41%, टाटा मोटर्स में 1.29%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.22%, सन फार्मा में 0.64% और एचडीएफसी में 0.57% की तेजी दिखी। गिरने वाले शेयरों में एसबीआई में सबसे ज्यादा 2.16%, विप्रो में 2.32%, महिंद्रा में 2.14%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.09%, मारुति में 2.01% और डॉ रेड्डीज में 1.60% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 14 शेयरों में मजबूती के अलावा 36 शेयरों में कमजोरी आयी। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2018)
Add comment