देश में टाइटेनियम मिश्र धातु की इकलौती निर्माता मिश्र घातू निगम (Mishra Dhatu Nigam) को 600 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
जल्द ही कंपनी इस ठेके के लिए करार करेगी।
1973 में शुरू हुई सरकारी कंपनी मिश्र धातु निगम देश की टाइटेनियम मिश्र धातु इकलौती निर्माता होने के अलावा विशेष इस्पात और सुपरएलॉयज भी निर्मित करती है।
मिश्र घातू निगम का शेयर बाजार सूचकांकों पर 04 अप्रैल 2018 को सूचीबद्ध हुआ था।
बीएसई में मिश्र घातू निगम का शेयर 120.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 120.00 रुपये पर खुला। करीब 11 बजे तक सीमित उतार-चढ़ाव के इसमें तेजी आनी शुरू हुई और यह 128.00 रुपये तक उछला, जो इसके पिछले एक महीने का शिखर भी है। अंत में कंपनी का शेयर 2.90 रुपये या 2.40% की मजबूती के साथ 123.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2018)
Add comment